देहरादून। कांग्रेस के युवा नेता तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सेमवाल आज उत्तराखंड क्रांति दल का दामन थाम लिया। उक्रांद के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने उन्हें फूल माला पहनाकर दल में शामिल किया।
विकास ने कहा कि वह दिल्ली से संचालित राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा उत्तराखंड पहुंच छले जाते हुए काफी लंबे समय से देख रहे थे।उनका अंतर्मन उन्हें कचोटता रहता था। यह दौर उत्तराखंड को बचानेेे के लिए एकजुट होने का है। चाहे कोई किसी भी पार्टी में क्यों ना रहा हो, अब समय आ गया है कि यदि अभी भी चुप रहेे तो उत्तराखंड असफल राज्य बन जाएगा और फिर उत्तराखंड को कभी नहींं ठीक किया जा सकता।
पिछले कुछ समय से जन भावनाओंं का उभार उत्तराखंड क्रांति दल के प्रति दिखने लगाा है। युवा उत्तराखंड क्रांति दल में बढ़.चढ़कर शाामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष दिवाकर भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल, लताफत हुसैन, शांति भट्ट, जय प्रकाश उपाध्याय, सुनील ध्यानी, शिव प्रसाद सेमवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।