फोटो-वीडियों कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से वैराज कंट्रोल रूम का शिलान्यास करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। तपोवन में हुआ वैराज कंट्रेाल रूम का शिलान्यास।
एनटीपीसी द्वारा निर्माणधाीन 520 मेगावाट की जल विद्युत परियोजना के वैराज साइट तपोवन मंे एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक के0के0सिंह ने वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के द्वारा वैराज कंट्रोल रूम का शिलान्यास किया।
एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना पर वर्ष 2006मे कार्य शुरू हुआ था जो अब समाप्ति की ओर है। तपोवन मे वैराज का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। वैराज के निमार्ण पूरा होने के साथ ही यहाॅ अब वैराज कंट्रेाल रूम का निर्माण भी किया जाऐगा जिसका सोमवार को विधिवत उदघाटन क्षेत्रीय निदेशक द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन मे क्षेत्रीय निदेशक श्री सिंहं ने कहा कि एनटीपीसी के अधिकारी/कर्मचारी कडी मेहनत कर लक्ष्य की ओर बढ रहे है। उन्होने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से और भी अधिक उत्साह के साथ लक्ष्य पूर्ण करने का आवहान किया। इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक ने तपोवन-विष्णुगाड परियोजनाक के महाप्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार से तपोवन वैराज के साथ ही अन्य सभी कार्येा की की जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
वैराज कंट्रोल रूम शिलान्यास के मौके पर परियोजना के महाप्रबंधक आरपी अहिरवार, व तपोवन वैराज निर्माण मे अहम भूमिका निभाने वाले अपर महाप्रबंधक’’बैराज’’ वेद प्रकाश के अलावा सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।










