देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक एलटी के 1431 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कुमाउं तथा गढ़वाल दोनों मंडलों के लिए ये पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
आयोग के सचिव के हस्ताक्षरों से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 13 अक्टूबर को विज्ञापन जारी किया गया है। 19 अक्टूबर 2020 से आन लाइन आवेदन किया जा सकेगा। 4 दिसंबर 2020 आवेदन की अंतिम तारीख है। परीक्षा शुल्क 6 दिसंबर 2020 तक नेट बैंकिंग या डेविड कार्ड से जमा किया जा सकेगा। परीक्षा अप्रैल 2021 तक होने की संभावना है।











