थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय बाद बाजारों का सन्नाटा इस त्यौहारी सीजन में कुछ हद तक टूटने के बाद जहां व्यापारियों ने कुछ राहत महसूस की हैं। वही इस का जमकर फायदा उठाने में शराब व्यवसाई नहीं चूके। अकेले पिंडर घाटी की 4 अंग्रेजी शराब की दुकानों से पिछले एक सप्ताह के दौरान ही शराब व्यवसायों के द्वारा ओवररेटिंग में ही लाखों रुपयों की चांदी काटने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी के साथ फैलने के चलते 24 मार्च से लाॅक डाउन घोषित होने एवं इसके बाद कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण होने के बाद सरकार के द्वारा शुरू की गई अनलाॅक की प्रक्रिया के बाद इस नवंबर माह में त्यौहारी सीजन में इस साल के पिछले महिनों की तुलना में बाजारों में काफी हद तक रौनक दिखाई दी। लंबे समय बाद बाजारों में लौटी रौनक के चलते व्यापारियों के कुमलाहे चेहरे खिल उठे हैं। इसी दौर में शराब व्यापारीयों की भी लंबे समय बाद बल्ले.बल्ले हो उठी हैं। बताया जा रहा हैं इस नवंबर माह में अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बिक्री तो कई गुना बढ़ी ही हैं। साथ ही शराब व्यवसाईयो ने ओवररेटिंग के बल बुते एक पखवाड़े में ही लाखों रुपए ठिकाने लगा लिए हैं।
पिंडर घाटी के तीन ब्लाकों में देवालएथरालीएग्वालदम एवं नारायणबगड़ में अंग्रेजी शराब की दुकानें खोली गई हैं। इन में इन दिनों जमकर शराब के पवें, अद्दे, बोतलों के साथ ही बियर की कैन एवं बोतलों में जमकर ओवररेटिंग कर शराब व्यवसाई चांदी काटने से नही चूक रहे हैं। जानकारों के अनुसार शराब व्यवसाई पव्वों पर अंकित मूल्य से 20-25, अद्दों पर 30-40 व बोतलों पर 40-50 रूपयों के साथ ही बियर की कैनों पर भी 20 से 25 रूपए अधिक वसूलने से नही चूक रहे हैं। ओवररेटिंग को लेकर कई बार इन दुकानों पर सैल्समैनों व आम लोगों के बीच झड़पें होना भी इन दिनों आम सा हो गया हैं।
ओवररेटिंग के संबंध में लोगों के द्वारा पूछने पर शराब व्यवसाई एवं उनके सैल्समैन आम लोगों को सीधा सा जवाब देने से नही चूक रहे हैंएकि यह महिना त्यौहारी चल रहा हैं। उन्हें पत्रकारों, नेताओं, पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही तमाम जनप्रतिनिधियों को मिठाईयां देनी हैं, ऐसे में वे अपने घर से तो इन लोगों को मिठाई नही दे सकते हैं। इन दुकानों से ही कमा कर वे भी मिठाई दें सकते हैं। इस उत्तर पर आम जनता को चुप रहने के अलावा कुछ भी नही सूझ रहा हैं कि ओवररेटिंग की शिकायत करें भी तो कहां। क्योंकि शिकायती मंचों को तो मिठाई देने की शराब कारोबारी बात कह कर आम जनता पर रौब जमाने से नही चूक रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर मोबाइल पर जिला आबकारी निरीक्षक दीपाली शाह ने त्यौहारों पर मिठाईयां देने की शराब कारोबारियों की बातों को गलत बताते हुए कहा कि यह कहना कारोबारियों का गलत है। बताया कि त्यौहारों के दौरान आबकारी विभाग छापेमारी तो करता है, किंतु उसका अधिक ध्यान कच्ची शराब एवं अवैध शराब की बिक्री को रोकने पर रहता है। कहा की आबकारी विभाग समय-समय पर शिकायतें मिलने पर लाईसेंस दुकानों पर भी ओवररेटिंग को लेकर छापेमारी करते रहती हैं। शाह ने बताया कि पिछले महिनों महिनों उन्होंने शिकायतों पर जब पिंडर घाटी के दुकानों पर छापेमारी की तो थराली एवं देवाल की शराब की दुकानों में ओवररेटिंग की शिकायतें सही पाई गई जिस पर उन्होंने 2 दुकानों पर 50-50 हजार रूपयों का जुर्माना लगाने के साथ ही ओवररेटिंग ना करने की शख्त हिदायत दी है। उसके बाद भी त्यौहारों एवं मिठाई के नाम पर ओवररेटिंग की जा रही है तो उस पर भी वें ठोस कार्रवाई करेंगी।