
देहरादून। सर्वजन स्वराज पार्टी ने गांधी पार्क गेट के सामने मानव श्रृखला बनाकर किसानों के खिलाफ लाए गए काले बिल की वापसी की मांग की। महानगर अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने पार्टी के बैनर पर मोदी सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी बिल वापसी की मांग रखी।
इस अवसर पर उपस्तिथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने मोदी सरकार पर आरोप लगाये कि इन बिलों से किसानों में रोष है। इन्हें वापस होना चाहिए। पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष जगतराम डोगरा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके पाल ने भी उत्तराखंड सरकार से किसानों के बिल की वापसी की मांग की और किसानों की कर्जदारी को माफ करने की बात रखी। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा लाये काला बिल वापस न लेने पर सर्वजन स्वराज पार्टी 11 दिसंबर 2020 को सचिवालय कूच करने का भी ऐलान किया। जिसे पार्टी पूरी ताक़त के साथ हजारों नोजवानो, मातृशक्ति, गरीब मजदूर किसानों के काले बिल की वापसी की मांग के साथ पूरा करेगी। इस दौरान राज्य सरकार से 20 साल का जवाब व हिसाब भी लेंगे।
इस अवसर पर दुर्गा यादव, गोरी रौतेला, राजेश बनवाल, आशीष नोटियाल, जितेंद्र सिन्धवाल, साहिल, डॉ कुलदीप व्यास, अभिषेक ड्ढोंडियाल, अनुज ठाकुर, कविता डंडरियाल, साइना सैफी, दीपा रौथाण, सुनीता बिजल्वाण, अनिल पूरी, नेता अखिल गुर्जर, मनीष कुमार, वंदना बिष्ट, वरन्दा सामंत, यसोदा भंडारी, दक्षेस चैहान आदि उपस्तिथ रहे ।











