देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लोकसभा में पारित कृषि सुधार से संबंधित विधेयको को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसानों की उन्नति में ये महत्वपूर्ण कदम है।
किसानों को बिचैलियों से मुक्ति दिलाने व उपज का उचित मूल्य दिलाने में सहायक होंगे। इससे किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित मे कृषि विधेयक लाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर का धन्यवाद किया है।