नौगांव। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बड़कोट अतुल सिंह रावत ने आज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 में जनमानस के बीच पहुंच मास्क बांटे। सभी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहते हुए हमेशा भीड़ भाड़ वाले जगहों से बचने, लगातार मास्क पहनने को कहा ।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते सभी को धैर्य बनाये रखने की आवश्यकता है। साथ ही पिछले दिनों नगर पालिका बडकोट में कोविंड के बढ़ते प्रकोप के प्रति लोगों को अपने घरो में रहने की हिदायत दी। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी प्रकार की घबराने की आवश्यकता नहीं है। हम कांग्रेस जन पूरी शिद्दत के साथ जनता के साथ खड़े हैं। उन्होंने लोगों से शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन व सहयोग करने की भी अपील की ।