
गैरसैंण। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों के तहत ब्लॉक गैरसैंण में चिकित्सकों की तीन टीमें गांव .गांव जाकर बाहर से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
मंगलवार को डॉ राजेश गैड़ी की टीम ने रामड़ा तल्ला, मेहलचौरी और मैखोली गांवों में थर्मल स्क्रीनिंग की और लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय सुझाते हुए वर्षात के मौसम में गॉव गलियों में विशेष सफाई बनाये रखने की सलाह दी। सीएचसी के अधीक्षक डॉ विकास ने बताया कि कोरोना से बचाव कार्यक्रम के तहत जिला चमोली की सीमा पांडुवाखाल में सिफ्ट वाइज चिकित्सा, शिक्षा विभाग व प्रशासन के कर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा बाहर से आने वालों का रैपिट टेस्ट किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होमक्वारंटीन में रह रहे लोगों का भी समय समय पर डॉ मानवेंद्र, डॉण् रणजीत और डॉ राजेश गैड़ी की तीन टीमों द्वारा रोस्टरवाइज गांवों में जांच की जा रही है।