
कुलदीप चाौहान
देहरादून जनपद के जौनसार बावर क्षेत्र में जन्मे अंकित चौहान ने अपने जीवन को नया आयाम देकर एक अलग पहचान बनाई है। अंकित चौहान का जन्म 11 सितंबर 1994 को कालसी ब्लॉक के बजऊ गांव में हुआ। अंकित चौहान देहरादून से स्कूलिंग पूरी करने के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद साफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में अपने जीवन की शुरुआत की परंतु अंकित चौहान बचपन से ही कुछ अलग और बड़ा कार्य करना चाहते थे। जिस कारण अपनी इस नौकरी से संतुष्ट नहीं थे और अपनी एक कंपनी की स्थापना कर डाली, जिसको नाम दिया ईवीओसी एंटरटेंनमेंट कम्पनी, जिसको दिसंबर 2016 में स्थापित की जो की एक सेलिब्रिटी प्रबंधन और इवेंट सलाहकार कंपनी है।
ईवीओसी एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड, टीवी और पंजाबी इंडस्ट्री के साथ टाइम्स टैलेंट, एमटीवी इंडिया जैसे ब्रांड्स के साथ प्रमुख रूप से काम किया है। ईवीओसी ने बिपाशा बसु, मधुर भंडारकर, डिनो मोरिया, नेहा धूपिया, रणविजय सिंघा आदि जैसे स्थापित नामों के साथ काम किया है। संस्थापक अंकित चौहान ने ईवीओसी कंपनी के उल्लेखनीय परिणामों और गुणवत्ता सेवाओं के माध्यम से भारत में अपना नाम स्थापित किया।
अंकित चौहान प्रतिष्ठित जूरी पैनलिस्ट और मिस्टर एंड मिस ग्लोबल इंडिया, मिस्टर एंड मिस ज़ेरॉन इंडिया 2018, मिस्टर एंड मिस छत्तीसगढ़ 2019, ई 24 टीवी रियलिटी शो इंडियन आइकॉन 2018 में रणविजय के साथ कई शो के लिए एक सलाहकार हैं। इस तरह की कई और प्रोग्राम एवं सेलिब्रिटी का एक हिस्सा है।
अंकित चौहान का कहना है कि जौनसार बावर एक खुबसूरत जगह है जिसके रिति.रिवाज, कल्चर को एक नया आयाम नई दिशा देने का भी काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि हमारा प्रयास उन तमाम प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए रहेगा जिनके अंदर कुछ करने का हुनर है ।