फोटो–वैडमिंटन प्रतियोगिता के विजयी टीम को पुरूष्कार देते डीआईजी श्री चाौहान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। पदमश्री हुकम सिंह पांगती की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय वैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यहाॅ पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली द्वारा आईटीबीपी के अतिरिक्त उप महानिरीक्षक पदमश्री स्व0 हुकम सिह पांगती की पुण्य तिथि पर युगल वैड मिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे आईटीबीपी प्रथम वाहिनी एंव पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान की कुल दस टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान के सहायक उप निरीक्षक गंगा राम एव हवलदार मनोज ंिसहं की जोडी ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि प्रथम वाहिनी के सुबेदार मेजर विजेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक संदीप ने दूसरा स्थान हासिल किया।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली के प्रधानाचार्य/डीआईजी गंभीर सिंह चैहान विजेता टीमो का पुरूष्कार वितरित किए। अपने संबोधन मे डीआईजी श्री चाौहान ने कहा कि पदमश्री हुकम सिंह पांगती ने वर्ष 1976 औली पंहुचकर औली बुग्याल को स्कीइंग के लिए सबसे उपयुक्त माना था। और उन्ही के प्रयासों से आईटीबीपी ने औली मे पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान की स्थापना की। श्री चैहान ने कहा कि संस्थान की स्थापना के बाद यहाॅ से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आईटीबीपी के सात पदाधिकारियों को पदमश्री एंव 14 पदाधिकारियों को तेन्जिंग नोर्गे अवार्ड से नवाजा जा चुका हैं।
डीआईजी चाौहान ने कहा कि संस्थान आईटीबीपी के अलावा अन्य सुरक्षा बलो व सैना, नौ सेना व वायुसेना के जवानो व अधिकारियों को भी पर्वतारोहण एंव स्कीइंग का प्रशिक्षण देकर उन्है इस क्षेत्र मे दक्ष बनाने का काम करता है।












