फोटो-
1-बदरीनाथ हाई-वे पर अवरूद्ध स्थल गुलाबकोटी में खडे वाहन ।
2- मार्ग खुलने के इंतजार में खडे तीर्थयात्री ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बीती रात्रि से गुलाबकोटी मे बंद बदरीनाथ हाई-वे नहीं खोला जा सका। हालांकि पुूलिस का कहना है कि देर रात्रि तक मार्ग आवाजाही के लिए खोला जा सकेगा। पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी। कुछ छोटे वाहनों को पुलिस ने आर-पार कराया। लेकिन अन्य वाहनों को दोनों ओर कतारे लगी हैं।
बदरीनाथ व हेमकुंड यात्रा के चरम पर पंहुचते ही मार्ग अवरूद्ध होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। तोता घाटी मे मार्ग बंद होने के कारण तीर्थयात्री वाया टिहरी का चक्कर लगा के तो आ ही रहे थे । लेकिन अब बीती रात्रि से बदरीनाथ हाई-वे गुलाबकोटी मे चटटान टूटने के कारण बंद हो गया। इस चटटान की कटिगं का कार्य वर्षो से जारी है। लेकिन कार्यदायी संस्था इस चटटान की कटिंग का कार्य तय समय पर नही कर पा रही है। इन दिनो श्री बदरीनाथ एंव हेमकुंड साहिब की यात्रा चरम पर थी, लेकिन गुलाबकेाटी की चटटान ने अचानक इस यात्रा पर ब्रेक लगा दिया है।
बदरीनाथ हाई-वे गुलाबकोटी मे बंद होने के बाद स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने फॅसे यात्री को विद्युत निर्माण मे लगी कंपनी के एक अन्य मार्ग से भेजने का प्रयास किया, और 20से 25छोटे वाहनो को उस मार्ग से छोडा भी गया,, लेकिन उस मार्ग की हालात भी ठीक ना होने से वहाॅ से वाहनों की आवाजाही बंद करनी पडी। हाॅलाकि पुलिस ने यात्रियों के रिस्क पर अवरूद्ध स्थल से भी कुछ वाहनो को छोडा लेकिन व छोटे वाहन ही थे। बताया गया कि अभी उक्त स्थल पर बोल्डरो को तोडकर सडक चैडीकरण का कार्य किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद थाना जोशीमठ के उप निरीक्षक सुमित बंदोली के अनुसार पहाडी की ओर से लगातार पत्थरों के गिरने के कारण कार्य करने मे भी बाघा उत्पन्न हो रही है। कहा कि देर रात्रि तक मार्ग खोले जाने की उम्मीद है।