गैरसैंण। शनिवार को राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण में ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉण् रामचंद्र सिंह नेगी ने नव नियुक्त प्राध्यापकों को विभाग के प्रति दायित्व व विभाग द्वारा प्रदत सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ साथ विभागीय नियमों जैसे अवकाश, भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति, उन्न्त वेतनमान प्राप्त करने सम्बन्धित विभागीय नियमों की जानकारी दी।
डॉ. नेगी द्वारा नव नियुक्त प्राध्यापकों को संकायों का स्पष्टीकरण देने के साथ समस्त नव नियुक्त प्राध्यापकों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के टिप्स दिये गये। इस दौरान समाज शास्त्र के हरेश राम, भूगोल के सहा. प्रा. प्रकश चंद्र, डॉ. इंद्र सिंह कोहली व राहुल कुमार, अर्थशास्त्र के सहा. प्रा. डॉ. दीपक, वनस्पति विज्ञान के सहा. प्रा. डॉ सुबोध कुमार कंडारी, गणित के
सहा,प्रा. डा. परवेज आलम, राजनीति शास्त्र के सहा.प्रा. हुकुम सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।