हरिद्वार रोड पर रविवार सुबह देहरादून से गोपेश्वर जा रही बस कुआंवाला के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 13 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से कई को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस रविवार सुबह मसूरी बस अड्डे से गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। बस अभी हरिद्वार रोड पर कुआंवाला के पास पहुंची ही थी कि सड़क किनारे ट्रक से पीछे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि हादसा एक ट्रक को ओवरटेक करते हुआ।
बस में कुल 32 यात्री सवार थे, जिसमें से आगे बैठे तेरह लोगों को चोटें आई हैं। नौ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। तीन का अभी उपचार चल रहा है। डोईवाला इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि महेश निवासी जोशीमठ, मंजू नेगी निवासी हरबर्टपुर, धर्मानंद व उनकी पांच साल की बेटी तानसी निवासी ऊखीमठ, खुशी नागधार चमोली, सुमन निवासी नागधार चमोली, उम्मेद सिंह व आनंद प्रसाद निवासी रुद्रप्रयाग, राकेश मोहन निवासह श्रीनगर गढ़वाल, गुड्डी देवी व एमएस नेगी निवासी गोपेश्वर, रमेश चंद्र देवली निवासी मोती बाजार, गुरुमुख सिंह निवासी डोईवाला घायल हुए थे।