प्रकाश कपरूवाण
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जनपद चमोली की सीमांत गांव मलारी में बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट एवं जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट व पूर्व बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने सीमांत गांव के लोगों के बीच डा0 प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाया इस अवसर पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में एक विधान एक संविधान व एक निशान की पुरजोर लड़ाई लड़ी।
उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष में एक संविधान एक निशान एक प्रधान लागू होना चाहिए ऐसे आदर्शों पर चलकर ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35 । को हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है सीमांत गांव भ्रमण के दौरान गांव के सभी जनप्रतिनिधि महिला मंगल दल युवक मंगल दल एवं संभ्रांत जनता उपस्थित रही इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती महामंत्री संदीप नौटियाल जिला उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी जिला कार्यालय प्रभारी राकेश सिंह भंडारी भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता प्रदीप फर्स्वाण एवं प्रधान संघ के जिला महामंत्री पुष्कर सिंह राणा सत्येंद्र सिंह राणा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।