
गैरसैंण। चमोली जिला कोराना मुक्त बनाने की पहल के तहत गैरसैंण ब्लाक के ढांगा गांव में चिकित्सा व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सघन कैम्प लगाया गया। शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ढांगा में लगाये गये कैम्प में थर्मल स्क्रिनिंग के साथ ही 87 ग्रामीणों के स्वैप सैम्पल लिये गये जिसे परीक्षण के लिए श्रीनगर भेज दिया गया है।
अधीक्षक डॉण् विकास ने कहा कि ग्राम पंचायत डुंग्री में सैंपलिंग पूरी हो गई है अब निर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के दूसरी ग्राम सभा की सैंपलिंग की जायेगी। यह कार्य क्रम उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चलता रहेगा। इस दौरान सीएचसी के अधीक्षक डॉण् विकास और डॉ. राजेश गैड़ी, फार्मासिस्ट राहुल पैन्यूली व कमलेश नौटियाल, महाबीर शाह, एनटी राकेश पल्लव, राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद गैरोला, इरफान खान, सुरेंद्र पुंडीर, लैब टैक्नीशियन अनुसूया गौड़ तथा ग्राम प्रधान लेख राज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।











