देहरादून। कार्मिक विभाग ने चार आइएएस अफसरों के विभागों में परिवर्तन किया है।
आइएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार यादव से सचिव प्रभारी शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार, वाहय सहायित परियोजनाएं तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी विकास एजेंसी का प्रभार उनसे वापस लिया गया है। आइएएस विनय शंकर पांडे को अपर सचिव शहरी विकास के साथ अपर सचिव वाहय सहायित परियोजना, परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी तथा नगर आयुक्त देहरादून का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आइएएस अधिकारी रणवीर सिंह चैहान से सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून का प्रभार वापस लिया गया है। आइएएस अधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी देहादून को सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है।