देहरादून। उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष एवं समाज कल्याण अधिकारी देहरादून से छात्र-छात्राओं की पिछले सत्रों से छात्रवृति जारी न करने का विरोध करते हुए, संस्थानों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित हेतु को लेकर मुलाकात की गई।
देहरादून के अंतर्गत पिछले कई सत्रों से विभिन्न कोर्सों की छात्र-छात्राओं को छात्रवृति निर्गत नहीं कर रहे हैं। कुछ छात्र छात्राओं को मामूली धनराशि जारी कर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। विभाग एव संस्थानों तथा शसान प्रशासन की लापरवाही एवं गलत नीतियों के कारण खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। विभाग एव संस्थानों की लापरवाही के कारण कई छात्रों की जो छात्रवृति रुकी है और अपनी खामियों का ठीकरा आज छात्र-छात्राओं के सिर पर फोड़ रहे हैं।
छात्रों को परीक्षा में नही बैठने दे रहे और न ही संस्थान मार्कशीट डिप्लोमा दे रहे हैं। उक्त प्रकरण के संबंध आज छात्र-छात्राओं ने नवक्रान्ति संगठन के नेतृत्व में जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून एवं उत्तराखंड अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की और तत्काल उपरोक्त समस्याओं के समाधान करने की मांग की।