फोटो..स्वच्छता कार्यक्रम के लिए जुटे ग्रामीण।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। विकासखण्ड के उर्गम क्षेत्र में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड चमोली तथा जनमैत्री संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जन मैत्री के संस्थापक प्रदीप चौहान ने उपस्थित प्रतिभागियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ साथ आसपास की साफ सफाई करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिनव कापरी ने कोविड 19 की जानकारी देते हुए फेस मास्क एवं बार बार हाथ धोने सहित इससे बचने के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी देते हुए प्रेरित कियाए उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने को कहा।
कार्यक्रम में वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल ने सामूहिक स्वच्छता श्रमदान करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा श्रमदान भी किया गया, उपस्थित ग्रामीणों को साफ सफाई करने हेतु झाडू भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में जयचंद्र, अभिषेक पंवार, दीपक, वीरेंद्र लाल, चंदरशेखर, पार्वती देवी, रामेश्वरी देवी, मातवर सिंह, पुष्पा देवी, रजनी, पूनम, जीतेन्द्र, सुनील, मोहन बिष्ट, उर्गमघाटी जलागम प्रबंध समिति के सदस्य सहित 50 से अधिक ग्रामीणों ने शिरकत किया।