गैरसैंण। गुरूवार देर रात्रि रामलीला मैदान गैरसैंण से बस अडे तक जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के ब्लाक संगठन ने मशाल झुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनरल ओबीसी इप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के विरूद्ध चल रही जांच को निरस्त करने के लिए जोरदार नारेबाजी की गई।
कर्मचारियों ने कहा कि कोरोना के कारण फ्रीज किए गए डी ए और एक दिन की वेतन कटौती के निर्णय को वापस लिया जाय। साथ ही उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष श्याम सिंह के नेतृत्व में मोहन सिंह रावत, दिगम्बर गैड़ी, पुष्पा रतूड़ी आदि चार दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।











