थराली से हरेंद्र बिष्ट
सेंटर आफ इंडिया ट्रेड यूनियन की चमोली इकाई ने केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए यहां तहसील कार्यालय पर धरना देते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम थराली को सौंपा।
26 नवंबर को देशभर के तमाम ट्रेड यूनियनों के देश व्यापी हड़ताल के समर्थन में सीआइटीयू की चमोली इकाई ने बृहस्पतिवार को यहां तहसील कार्यालय पर धरना देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उसे जनविरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर ही आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा जितने भी कानून बनाये हैं। वे सभी किसान, बेरोजगार विरोधी बनाये गये हैं। इनसे गरीब तबके के लोगों को लाभ मिलने के बजाय नुकसान होगा। कहा कि जो भी कानून बनाये गये हैं उनसे सीधा लाभ अमीरोंए पूंजीपतियों व उद्योगपतियों को मिलेगा। वक्ताओं ने वर्तमान केन्द्र सरकार को आम जनता का विरोधी एवं पूंजीपतियों का समर्थक बताया।
वक्ताओं ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कोरी घोषणाओं के बलबूते आपने कंधों को थपथपाने में मशगूल हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता, युवावर्ग, प्रवासी रोजगार के लिए भटकने पर मजबूर बना हुआ है। इस मौके पर डीवाईएफआई के भूपाल सिंह रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, खिलाप सिंह, मदन मिश्रा, धर्म सिंह, ललित मिश्रा, जयवीर नेगी, वीरेंद्र नेगी, जगमोहन रावत, सीआइटीयू के रोशनी पांडे, गीता, दीपा देवराड़ी, कमला आर्या आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा।











