उत्तराखंड विद्यालयी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिन बीसीएसएफ इंटर कॉलेज में पांच शिक्षकों की टीम ने कक्षा 12 के एक छात्र को परीक्षा दिलाई गई। उत्तराखंड में जारी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का बुधवार को अंतिम दिन था, जिसमें एसएन शर्मा राजकीय इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र (व्यक्तिगत) रजत शर्मा का सेंटर बाजपुर चीनी मिल स्थित बीसीएसएफ इंटर कॉलेज में पड़ा था और उसकी लेखाशास्त्र विषय की परीक्षा प्रथम पाली में थी। वो इस सेंटर में परीक्षा देने वाला अकेला छात्र था।
इस सेंटर में परीक्षा के लिए केंद्र व्यवथापक प्रधानाचार्य डॉ. गीता खुल्बै के अलावा सचल दल प्रभारी अवनीश त्यागी, कस्टोडियन डीआर बारकोटि, कक्ष निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह बसेड़ा और ललित जोशी की ड्यूटी लगी थी। प्रधानाचार्य गीता खुल्बै ने बताया कि पहले यह परीक्षा पांच मार्च को होनी थी, जिसमें दो छात्रों को परीक्षा देनी थी। लेकिन किसी कारण से बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी। साथ ही छात्र कुंदन पांडेय की परीक्षा निरस्त करने के आदेश बोर्ड की तरफ से दिए गए थे। जिसके चलते एक ही छात्र को परीक्षा दिलाई गई है, जिसमें बोर्ड से निर्धारित सभी नियमों का पालन किया गया है।