
देहरादून। जिलाधिकारी डा.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपजिलाधिकारियों तथा नगर मजिस्टेटों को निर्देश दिया है कि कोविड पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए बाजारों के साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करवाया जाए।
सभी उपजिलाधिकरियों तथा नगर मजिस्टेटों को लिखे पत्र में जिलाधिकारी डा.श्रीवास्तव ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्थानीय बाजारों में निर्धारित तिथि को साप्ताहिक बंदी के आदेशों का कड़ाई से पालन कराने संबंधी निर्देशों का संज्ञान लें। पता चला है कि कतिपय बाजारों में बंदी का कड़ाई से अनुपालन नहीं हो रहा है। जबकि आवश्क वस्तुओं फल, सब्जी, दूध पेटोल पंप, गैस और दवाइयों को छोड़कर अन्य दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन पूरी तरह से बंद रखी जानी हैं। अनुपालन न करने वाले दुकान स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।












