फोटो- जिला पंचायत अध्यक्ष का स्वागत करते सीमंात ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जिला पंचायत चमोली की अध्यक्ष रजनी भंडारी ने सीमांत गाॅवों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानियाॅ बरतने का आवहान किया। श्रीमती भंडारी ने कोविड-19से बचाव के लिए ग्रामीणों को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, मास्क व छिडकाव के लिए दवाइयों का वितरण भी किया ।
जिला पंचायत चमोली की अध्यक्षा रजनी भंडारी ने सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ के अनेक गाॅवों का भ्रमण कर गाॅवों मे चैपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना। कोविड-19जैसी महामारी के कारण ग्रामीणों को हुई परेशानियों को साझा करते हुए उन्होने कहा कि विश्व भर मे फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियाॅ बरतने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि कोरोना काल के दौरान लोगो को अनेक समस्याओं से जूझना पडा, कई नौनिहाल बेरोजगार हुए है। लेकिन अब स्वरोजगार की ओर प्रेरित होकर इस बीमारी से लडना है।जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम सभाओं व महिला मंगल दलों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग मशीन,दवाईयों के छिडकाव के लिए स्प्रे मशीन, फिनाइल, बिलिचिंग पाउडर, व मास्क आदि का वितरण कर लोगों से नियमित रूप से सावधानियाॅ बरतने का आवहान किया।
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती भंडारी ने सीमांत क्षेत्र की ग्राम पचायत सूखी-भलगाॅव से अपने भ्रमण कार्यक्रम की शुरूवात की। यहाॅ पंहचने पर ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने बाजे-गाजों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जिपं अध्यक्षा ने रैणी चक सुभाॅई, रैणी,तपोवन, ढाक, कुण्डी-खोला, बडागाॅव, पैयां, चैरमी, आदि अनेक गाॅवांे मे पंहुचकर लोगो की समस्याओं को सुना और जिला पंचायत स्तर से जो भी संभव होगा उसे पूरा करने का भरोसा दिलाया।
जिला पंचायत अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिह रावत, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, जिला पंचायत सदस्य सूरज सैलानी, नगर पालिका जोशीमठ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पवांर, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, जोशीमठ नगर कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार,महामंत्री हरेन्द्र राणा ,पूर्व ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद थपलियाल, कांग्रेस नेता कमल रतूडी, मीना डिमरी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी,पूर्व प्रधान विक्रम फरस्वांण , कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव विक्रम सिंह भुज्वाणं, दिगबंर सिह विष्ट, यशपाल डंुगरियाल, सुषमा रतूडी,भवान सिह, शोभाा देवी, पालिका सभासद प्रदीप भटट, अजीत पाल सिंह रावत, सहित अनेक लेाग मौजूद रहे ।












