संस्थान के 28 छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस में बाजी मारी
देहरादून: एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा रहे बलूनी क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को एक और रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया । संस्थान के 28 छात्र-छात्राओं ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस-2020 में सफलता हासिल कर कामयाबी की नई ईबारत लिखी संस्थान से इस वर्ष रिकाॅर्ड संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है । इस वर्ष संस्थान के 98 छात्र-छात्राओं का जेईई मेंस में चयन हुआ है।
आईआईटी रिजल्ट की घोषणा के साथ ही बलूनी क्लासेस के छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सफल छात्र-छात्राओं में संस्कार तिजारिया, अनमोल कुमार, कपिल अग्रवाल, छायांक, देव कुमार, वैभव अग्रवाल, निपुन सिंह, आयुष बडोला, साहिल गौतम, अमन मोहम्मद, आर्यन बडोला तथा पार्थ मित्तल समेत 34 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की। इस वर्ष भी सर्वाधिक संख्या में सफल छात्र-छात्राएँ देकर बलूनी क्लासेस ने अपनी नम्बर वन कोचिंग संस्थान के स्थान को और मजबूत किया है।
बेहतर परिणाम पर हर्ष जताते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री विपिन बलूनी ने कहा कि छात्रा-छात्राओं की मेहनत, अनुभवी व योग्य शिक्षकों के मागदर्शन और अपडेटेड पाठ्य सामग्री के चलते संस्थान लगातार सपफलता के शिखर पर बना हुआ है । उन्होंने कहा कि बलूनी क्लासेस उत्तर भारत में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कोचिंग उपलब्ध कराने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल है ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष के अभी तक के घोषित परिणामों में जेईई (मेन) में कुल 391 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ जिसमें देहरादून शाखा से 98 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ ।
ज्ञात हो कि बलूनी वेलफेयर एवं एजुकेशनल सोसाइटी, देहरादून अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ‘‘सुपर-50’’ नामक बैच का गठन करती है, जिसमें पूरे प्रदेश से लिखित परीक्षा के आधार पर पचास छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है । इनमें 50 छात्र मेडिकल संकाय के होते हैं । सुपर-50 में चयनित सभी छात्र एवं छात्राओं को मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं हेतु पूरे एक वर्ष की तैयारी एवं अध्ययन सामग्री पूर्णतः निःशुल्क प्रदान की जाती है । इस वर्ष सुपर-50 के आॅनलाईन आवेदन शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है ।











