- सफल छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग मुफ्त कराएगा संस्थान
- संस्थान के कुल 391 छात्र-छात्राओं ने किया एडवांस के लिए क्वालिफाई ।
- अकेले दून सेंटर के 98 छात्रों ने पाई परीक्षा में कामयाबी
देहरादून। बलूनी क्लासेस के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए जेईई मेंस में बादशाहत कायम की है। सभी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। संस्थान क्वालीफाई करने वाले सभी छात्रों को एडवांस की मुफ्त कोचिंग कराएगा।
संस्थान के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि शुक्रवार देर रात को जारी परिणामों के अनुसार, संस्थान के 98.93 फीसदी अंकों के साथ संस्थान के यष शर्मा ने टॉप किया। इसके अलावा निपुन सिंह, वैभव अग्रवाल, अनमोल कुमार शर्मा, दिव्यांष दुबे, अस्मित जुयाल, अनुराग बडोनी, अयुष बडोला, विकास कुमार, सचिन कुमार, कपिल अग्रवाल, आर्यन बडोला, देव कुमार, शषांक कुमार, पुष्पेष गोकुल पंत, सुमित कंडवाल, क्राति अग्रवाल, छायांक टक्कर, इषांत कुषवाहा, स्वाती सक्सेना, नंदीनी, अंकित गुप्ता, मंजीत चैधरी, जतिन रावत, तौसिफ अहमद अंसारी, पुष्पेन्द्र कुषवाहा, सचिन शर्मा, प्रसुन यादव विषाल कुमार, अभिजित नेगी, अरूण कुमार, मृतिका चन्द्रा, तनुज गौतम समेत कई अन्य छात्रों ने उच्च अंक हासिल कर जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। संस्थान से कुल 391 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किये जिसमें से 98 छात्र-छात्राएँ देहरादून सेंटर से हैं । सफल छात्रों में 20 छात्र 95 प्रतिषतक से उपर, 35 छात्र 90 प्रतिषतक से उपर तथा 43 छात्र कैटेगरी में 80 प्रतिषतक से उपर अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोषन किया है ।
बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जेईई मेंस केवल शुरुआत है। अब पूरी मेहनत और लगन से एडवांस की तैयारियों में जुटना होगा।
बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग निःशुल्क कराई जाएगी। बलूनी क्लासेस अपने छात्रों को CBT (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) का अभ्यास पेरियोडिक टेस्ट से कराता है, जिससे छात्रों की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की कठिनाईयों को दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी आयोजित होने वाली टेस्ट सीरीज के सभी टेस्ट ऑनलाईन होंगे।
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नीट 2020 के प्रश्न पत्र का हल बलूनी क्लासेस के वेवसाइट www.balunigroup.org से अथवा डिजिटल सुविधा के साथ 9690000899, 9690002530 पर मिस काॅल/What’s App के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं।