फोटो- भालू के हमले मे घायल पंकज ।
प्रकाश कपरूवाण
जोंशीमठ। भालू ने 24वर्षीय युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। सेना चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को श्रीनगर रैफर किया गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार रिवबार को बदरीनाथ रोड पर सेना छावनी के समीप ही भालू ने स्थानीय गाॅधी नगर निवासी पंकज कुमार उम्र 24वर्ष को बुरी तरह घायल कर दिया। सेना के जवानों द्वारा घायल को तुरंत सेना चिकित्सालय ले जाया गया। जहाॅ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीएचसी जोशीमठ रैफर किया गया। और वन विभाग को भी सेना चिकित्सालय द्वारा सूचित किया गया। वन महकमे के अधिकारियों ने भी सीएचसी जोशीमठ पहंुचकर घालय का हाल-चाल जाना। गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी जोशीमठ से भी घायल पंकज को श्रीनगर बेस चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ के सम्मुख ही घायल के परिजनों को प्राथमिक उपचार के लिए बीस हजार रूपये की धनराशि दी। एंबुलेस की व्यवस्था कर श्रीनगर भेजा।
जोशीमठ नगर क्षेत्र मे आए दिन वस्तियों के नजदीक ही भालुओं के हमलों से नाराज नगरवासियों व घायल पंकज के परिजनों ने सीएचसी जोशीमठ में जमकर हंगामा काटा।












