फोटो- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित डीआईजी श्री चैहान ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे गए डीआईजी गंभीर सिंह चैहान। 29वर्षो के सेवा मे अनेक सराहनीय कार्य किए है श्री चैहान ने ।
पर्वतारोहण एवं स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी औली मे प्रधानाचार्य पद पर सेवारत डीआईजी गंभीर सिंह चैहान को स्वतंत्रता दिवस 2020 के पावन अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। वर्ष 1991 मे वतौर सहायक सेनानी आईटीबीपी मे शामिल हुए श्री चैहान ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेको सराहनीय कार्य किये है। दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्रों मे तैनाती के साथ ही श्री चैहान ने देश की सर्वोत्तम सुरक्षा एजेसीं एसपीजी मे प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रधानमंत्री सुरक्षा मे भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ ही विभिन्न देशों मे संयुक्त राष्ट्र शांति बल मे बतौर कन्टीजेंट कमांडर बल का कुशल नेतृत्व किया गया।
उत्तराख्ंाड मे वर्ष 2013 मे आई भीषण आपदा के दौरान डीआईजी चैहान द्वारा आपदा प्रबंधन व बचाव का कुशल नेतृत्व कर कई लोगों की जान-माल को बचाया है।
पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली के पद पर आसीन होने के बाद डीआईजी चैहान के द्वारा स्थानीय युवावों को साहसिक खेलों- पर्वतारोहण ,स्कीइंग, राफ्टिंग, व ट्रैकिंग के क्षेत्र मे भविष्य तरासने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री चैहान द्वारा औली राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के साथ ही साहसिक खेलों के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान दिया।
डीआईजी चैहान के सराहनीय सेवा व समपण्र्र को देखते हुए इससे पूर्व देश के पूर्व प्रधानमंत्री , अरूणाचंल प्रदेश व उत्तराख्ंाड प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बल के महानिदेशक द्वारा भी अनेक प्रशस्ति पत्रों व मेडल से सम्मानित किया गया।