फोटो..कोविड केयर सेंटर भराड़ीसैंण का निरीक्षण करती जिलाधिकारी।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को गैरसैण के भरारीसैंण में बने कोविड केयर सेंटर व फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां भोजन, पानी, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों से बात कर उनके हाल जाने।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भराड़ीसैण में कोरोना संक्रमित के उपचार में जुटे स्वास्थ विभाग की टीम को संक्रमितों की देखरेख सावधानी पूर्वक करते हुए व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने यहां तैनात डाॅक्टर, भोजन व्यवस्था में लगे स्टाफ, सफाई कर्मचारियों से व्यवस्था के सबंध में जानकारी ली। उन्होंने भरारीसैण फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेेंटर में रह रहे लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने को कहा। वर्तमान में भराडीसैण कोविड केयर सेंटर में 15 कोरोना पाॅजिटिव मरीज भर्ती है। इन लोगों का इलाज चल रहा है और फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर में 42 लोग है जिसमें से आज 21 लोगों काे डिस्चार्ज किया गया व 21 लोंग क्वारेंटाइन चल रहे है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि अब बाहर से आने वाले सभी लोगों को भराडीसैण में ही फैसिलिटी क्वारेंटाइन किया जायेगा।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कस्तूभ मिश्रा, सीएमओ डाॅण् केके सिंह एवं नवनियुक्त सीएमओ गुमान सिंह राणा, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।












