गैरसैंण। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एनएसयूआई के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने डीजल एपैट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में प्रदर्शन किया।
सोमवार को एएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने रामलीला मैदान से मुख्य बाजार
होते हुए तहसील कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए झुलूस पदर्शन किया और एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में जिस प्रकार बसों में यात्रा किराया दुगने से अधिक किया गया और साथ ही डीजल, पैट्रोल के दामों में बेतहासा बृद्धि कर आम जनता पर दोहरी मार की है जिसका उनका संगठन पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने पॉच मार्च 2020 के बाद डीजल पैट्रोल के दामों व उत्पाद शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस किये जाने की मांग की है। इस दौरान दानसिंह नेगी, विपुल गौड़, राकेश उप्रेती, गौराव कुमार, मोनू, सूरज कुमार विजय, अनिल नेगी, देवेंद्र बिष्ट, अजय मनोड़ी, मयंक गौड़, अनिल सती आदि मौजूद रहे।












