कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 दिन का लॉकडाउन की खबर आदेश फोटोशाॅप करके वायरल की जा रही है। यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है।
सरकार की तरफ से इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस फेक समाचार को फोटोशाॅप करके वायरल करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा इस संबंध में सूचित किया गया है। इस तरह की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने वालों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की बिना सिर पैर की खबरों को कई बार वायरल करने वालों को गैंग काम करता रहता है। ऐसे ही लोगों की वजह से सोशल मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे लोग भ्रामक खबर प्रसारित करने की हिम्मत न जुटा पाएं।