फोटो- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पृष्प् अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। प्रखर राष्ट्रभक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर उनको याद करते हुए उनके पदचिन्हांे पर चलने का संकल्प लिया गया।
यहाॅ भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया की अध्यक्षता मे हुए एक कार्यक्रम मे वक्ताओं ने एकात्मानववाद और अंत्योदय के प्रेरणाता दीनदयाल उपाध्याय को याद करते हुए कहा कि लोक कल्याण एंव समाज मे अंतिम पंक्ति मे खडे ब्यक्ति के कल्याण का जो विचार उन्होने दिया है, राष्ट्र आज उस दिशा मे आगे बढ रहा है। और अंतिम पंक्ति मे खडे ब्यक्ति के कल्याण के उनके सपने को पूरा करने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्है नमन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक भगवती प्रसाद नंबूरी के अलावा बरिष्ठ भाजपा नेता बदरी प्रसाद बगवाडी, माधव प्रसाद सेमवाल, महामंत्री नितेश चैहान,भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राकेश भंडारी, सहकारी बैके के निदेशक मुकेश कुमार, पालिका सभासद नितिन ब्यास, व अमित सती, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, सांसद प्रतिनिधि मुकेश डिमरी,बूथ अध्यक्ष अंशुल भुज्वाण, राकेश, व हरीश सती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।












