फोटो-
01-मेजर सचिन मोगो को सम्मानित करते डा0 भंडारी
02- बरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला को शाॅल भंेट कर सम्मानित किया गया
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ क्लीनिक का शुभारंभ। सेना के बरिष्ठ चिकित्साधिकारी मेजर सचिन मोगो व बरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोलना ने क्लिीनिक का विधिवत शुभारभ किया। इससे पूर्व हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन जीएमवीएन के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक पी0बी0 थपलियाल ने किया।
एमबीबीएम की पढाई पूरी करने के बाद विगत 40वर्षो से दूरस्थ क्षेत्र जोशीमठ मे चिकित्सा के माध्यम से जनमानस की सेवा मे जुटे क्षेत्र के प्रसिद्ध डाक्टर सुदर्शन सिंह भंडारी के नृसिंह मंदिर-बदरीनाथ मार्ग पर नए क्लिीनिक केदार मेमोरियल गंगेश क्लिीनक का विधिवित शुभारंभ हुआ। उदघाटन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा0सुदर्शन सिंह भडारी ने विगत चालीस वर्षो से जोशीमठ मे रहकर सेवा करने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ से एमबीबीए करने के बाद यूॅ तो कई अवसर थे, लेकिन उन्होने अपने पैनखंडा जोशीमठ मे ही चिकित्सा सुविधा के माध्यम से जनसेवा करने का मन बनाया। और बीते चालीस वषो से उनके द्वारा अनवरत सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ की सेवा की जा रही है। उन्होने कहा कि अब नए क्लीनिक मे और भी अधिक सुविधाओं को जुटाकर सेवा करने का संकल्प लिया है। डा0 भंडारी ने क्लिीनिक के उदघाटन समारोह मे पंहुचे सभी गणमान्य नागरिको का आभार प्रदर्शित किया।
इस कार्यक्रम को बरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला, क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार, आदि ने भी संबोधित किया। समारोह मे सेना के बरिष्ठ चिकित्सक डा0मेजर सचिन मोगो द्वारा सेना के साथ-साथ जरूरतमंद गरीब सविलियन की सेवा करने पर उन्है अभिंनदन पत्र व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। कोरोना वारियर्स के रूप मे नगर पािलका के ईओ एसपी नौटियाल व सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
समाजसेवी दिगबंर सिंह पंवार के संचालन मे हुए इस कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस मौके पर दंत चिकित्सक डा0विनोद पुंडीर,, डा0 सिखा पुंडीर,डा0संजय डिमरी, हरीश भटट, डा0परमार, डा0खंडूरी, के अलावा विधायक प्रतितिधि सुभाष डिमरी उत्तराखंड ब्यापार संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष माध्व प्रसाद सेमवाल, पालिका सभासद नितिन ब्यास, नगर महामंत्री नितेश चैहान, सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शंभूप्रसाद चमोला, विहिप के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली , गौर ंिसह कुंवर, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, हर्षबर्धन भटट, अजीत पाल रावत, श्रीनिवास भंडारी, नर्वदा भंडारी, दिनेश पोखरियाल, दिवाकर भटट, व प्रेमबल्लभ थपलियाल सेहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इससेे पूर्व केदार मेमेारियल गंगेश क्लिीनिक द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया , इस शिविर का शुभारंभ जीएमवीएन के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक पीबी थपलियाल द्वारा रिबन काट कर किया गया। शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सो द्वारा करीब 180मरीजों का परीक्षण कर उन्है निशुल्क दवाईयांे का वितरण किया गया।