आज सुबह 5:00 बजे करीब गढ़ी कैन्ट से संतला देवी मंदिर को जोड़ने वाला बीरपुर 9 नं0 पुल क्षतिग्रस्त होने से 3 व्यक्तियों के घायल व 2 व्यक्ति को मृत बताया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक ही यह लोहे का पुल पूरी तरह टूट गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। गंभीर घायलों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त पुल पर एक डम्फर के पीछे दो बाइक होने की बात कही जा रही है। जिसमे दो लोग मौत के मुह में समा गए, वहीं तीन लोग घायल हैं।
बाइक नंबर UK07 AS 6319 और UA07 K 5869 दोनों चलते चलते पुल के साथ नदी में जा गिरे, मृतकों में धन बहादुर थापा पुत्र आरएस थापा निवासी बानगंगा बीरपुर, प्रेम थापा पुत्र तारा थापा निवासी डाकरा गढ़ी कैंट सामिल हैं वहीं
घायलों में शाहरुख पुत्र सगीर ढकरानी विकासनगर, जुल्फान पुत्र मंजूर हसन ढकरानी विकासनगर, एक की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।