
फोटो.1-गोपेश्वर.हापला.पोखरी पर बोल्डर गिरने से हुआ हादसा ।
2.कर्णप्रयाग.नैनीसेन मोटर मार्ग पर बोल्डर गिरने से हुआ वाहन
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। पोखरी तहसील के अन्तर्गत गोपेश्वर-हापला मोटर मार्ग पर सोमवार सुबह को वाहन यूके 11 2617 अल्टो कार के ऊपर पहाडी से भारी वोल्डर और मलबा गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में पोखरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वाहन गोपेश्वर से पोखरी जा रहा था। वाहन में ईओ नगर पंचायत सहित 4 लोग सवार थे। जिसमें से अन्य तीन लोग सुरक्षित है।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन हादसे में नगर पंचायत पोखरी के ईओ नंदराम तिवारी की मौके पर ही मृत्यु हुई है। पुलिस और प्रशासन ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया है। वही दूसरी ओर कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग पर भी सोमवार सुबह एक मारूति कार यूके 11 9923 के ऊपर पहाड़ी से वोल्डर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। वाहन में 3 लोग सवार थे। जिसमें वाहन चालक बुद्विलाला पुत्र रमेश लाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी कर्णप्रयाग तथा देवेन्द्र पुत्र सच्चूलाल, उम्र 33 वर्ष, निवासी डिम्मर सामान्य रूप से घायल हुए है। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को 108 की मदद से सीएचसी कर्णप्रयाग में पहुॅचाया गया।