गैरसैंण। गुरूवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक प्रधान संगठन ने उपाध्यक्ष रेवती देवी की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए धरना दिया और जोरदार नारेबाजी की।
प्रधान संगठन ने मुख्य मंत्री को खंड विकास अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। प्रधान संगठन ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल, हर घर नल योजना का कार्य पंचायतों के माध्यम से करवाने की मांग की है और योजना से ठेकेदारी प्रथा हटाने की मांग करते हुए कहा कि मनरेगा की मजूदरी 500 रू प्रति दिन किया जाय और प्रति जॉब कार्ड 200 दिनों का रोजगार दिया जाय। प्रधानों को मानदेय 1500 से बढाया जाय और मनरेगा के कार्यों का ऑडिट किसी निजी संस्था से नहीं कराये जाने की मांग की है। इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव गोवर्धन प्रसाद बर्मोला, संरक्षक लीलाधर जोशी, कल्याणा के प्रधान सुरेन्द्र रावत, शिशुपाल नेगी, बीना देवी, सरस्वती देवी, रेवती देवी, भीम सिंह, मंजू देवी, रेखा देवी, मनोहर सिंह आदि तमाम प्रधान मौजूद रहे।