फोटो- अवैध खनन व पेडो के कटान के खिलाफ धरना देते कांग्रेसजन ।
वाडियों- अवैध कटान व खनन रोकने के बाद वन कर्मी को वैंरग लौटाते ग्रामीण ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कांग्रेस ने निजमुला घाटी में अवैघ खनन व पेडों को काटे जाने के मामले धरना/प्रदर्शन किया डीएम व डीएफओ को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जाॅच की मांग की। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से किए जा रहे कार्य को रूकवाया। वन कर्मी को वैरंग लौटाया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा चमोली कांग्रेस की ओर से दिए गए ज्ञापन मे कहा गया है कि दशोली विकास खंड के निजमुला घाटी मे निजमुला-तडाकताल पैदल संपर्क मार्ग को तहस-नहस कर पेडो का कटान किया जा रहा है। इस मार्ग से जेसीबी मशीन को खनन के लिए तडाकताल तक ले जा जा रहा है। और अब तक कई पेडो का पातान किया जा चुका है। पैदल मार्ग को खुर्द-बुर्द करने व पेडो के अवैध कटान को लेेकर निजमुला घाटी के ग्रामीण आंदेालनरत है। और उन्होने अवैध कार्य रूकवा दिया है।
ज्ञापन मे कहा है कि आरक्षित वन क्षेत्र मे वन संरक्षण अधिनियम के तहत विना भारत सरकार की अनुमति के एक इंच भूमि पर भी खनन व पेडो का कटान नही किया जा सकता, लेकिन बदरीनाथ वन प्रभाग के चमोली रैंज के अंर्तगत निजमुला-तडाक ताल क्षेत्र मे धडल्ले से वन अधिनियम की धज्जियाॅ उडाते हुए आरक्षित वन क्षेत्र मे जेसीबी को ले जाया जा रहा हैं निजमुला से तडाकताल तक करीब 6किमी का वन क्षेत्र है,। जहाॅ अवैध खनन व पेडो का कटान किया जा रहा है। जबकि ग्रामीणों द्वारा अवैध कार्य रोकने की सूचना पर पंहुचे वन कर्मी द्वारा स्पष्ट कहा जा रहा है कि अवैध खनन व पेडो के कटान के लिए संबधित ठेकेदार द्वारा दस लाख रूपया विभाग मे जमा कराया गया है। लेकिन ग्रामीणों ने वन कर्मियों की एक नही सुनी और उन्है वैरग वापस लौटा दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए ज्ञापन मे पूरे मामले की उच्चस्तरीय जाॅच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए कहा गया है कि यदि शीध्र जाॅच नही हुई तो कांग्रेस पार्टी जर्बदस्त आंदोलन करेगी ।
इस ज्ञापन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिह रावत के अलावा दशोली के ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आंनन्द सिंह पंवार, युवा कांग्रेस अघ्यक्ष योगेन्द्र विष्ट सहित अनेक कांग्रेस जनो के हस्ताक्षर है। ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ कार्यालय मे धरना भी दिया।












