
फोटो- 12वीं मे प्रदेश मैरिट में दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र अमन सेमवाल ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। परिषदीय परीक्षा मे मे संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। दो छात्रों ने प्रदेश की मैरिट सूची में स्थान बनाया।
उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 मंे श्री बदरीनाथ वेद-वेंदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इस विद्यालय के 12वीं के छात्र अमन सेमवाल ने 87 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश की मैरिट सूची मे दूसरा स्थान जबकि 10वीं के छात्र संतोष चंदोला 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मैरिट सूची मे छठ स्थान हासिल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य राम दयाल मैदुली के अनुसार पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष ’’10वीं’’ तथा उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष ’’12वीं’’ का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। दसवीं में आठ छात्र प्रथम श्रेणी मे तथा पाॅच छात्र द्वितीय श्रैणी मे उत्तीर्ण हुए है। जबकि 12वीं मे पाॅच छात्र प्रथम श्रेणी व दो छात्र द्वितीय श्रैणी मे उत्तीर्ण हुए है। प्रधानाचार्य श्री मैदुली ने विद्यालय के परीक्षाफल पर संतोष ब्यक्त करते हुए उत्तीण हुए सभी छात्रों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के परीक्षा प्रभारी अरविंन्द पंत ने प्रदेश की मैरिट सूची मे विद्यालय का नाम रोशन करने वाले दोनो छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना काल के वावजूद सभी छात्रों ने कठिन परिश्रम कर सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के संस्कृत महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि उत्तरांखड संस्कृत शिक्षा परिषद द्वारा बीती 20से 23जुलाई तक प्रदेशभर मे परिषदीय परीक्षाओं का आयेाजन किया गया था।