
देहरादून। पहाड़ी जिलों में भी कभी-कभी कोरोना संक्रमण का स्तर बढ़ जाता है। आज पिथौरागढ़ जिले में 73 संक्रमित चिन्हित हुए, जबकि देहरादून जिले में 156 और नैनीताल जिले में 127 संक्रमण के साथ राज्य में संक्रमण पांच के पार पहुंच गया। राज्य में आज कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई, अब तक उत्तराखंड में 1399 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्प्तालों से 547 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। आज 580 लोग संक्रमित हुए, इसके साथ राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 85269 पहुंच गया है। राज्य में इस समय एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 6067 है। रिकवरी रेट 90.03 प्रतिशत है। 76770 लोग स्वस्थ होकर कोरोना की जंग जीत चुके हैं। 17979 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।