पीएम नरेंद्र मोदी पर हमेशा से ही बाबा केदार का आशीर्वाद रहा है। चुनाव नतीजों से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में संकल्प भी किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा केदार के धाम में राष्ट्र कल्याण और देश के विकास को लेकर संकल्प किया था। वहीं बदरीनाथ धाम में भी उन्होंने देश के हित के लिए संकल्प किया था।
मीडिया के पूछने पर उन्होंने कहा था कि, मैं बाबा के धाम में मांगने नहीं आया हूं, बल्कि बाबा ने मुझे देने योग्य बनाया है और मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि देश में बेहतरी के काम कर सकूं।
बता दें कि साल 2014 में पीएम बनने के बाद पीएम मोदी चार बार बाबा केदार के धाम आशीर्वाद लेने आ चुके हैं। वे देश के पहले प्रधानमंत्री भी है जो कि चार बार बाबा केदार के धाम आए हैं।
पीएम मोदी ने 80 के दशक में भी केदारनाथ धाम में साधना की थी। तभी से उन्हें बाबा केदार पर पूरा विश्वास और आस्था रही है। इसलिए वे अपने जीवन के अहम मौकों पर बाबा केदार के दर्शन के लिए जरूर आते हैं।