पुरोला। पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व0 बरफिया लाल जुवांठा की 19वीं पुण्य तिथि पर क्षेत्र के कांग्रेसियों, भाजपाईयों व सामाजिक संगठनों ने सोमवार को पुरोला मुख्य बाजार में उनके स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कर श्र्रद्धांजलि दी एवं उनके किये गए विकास कार्यों को याद किया।
इस मौके पर उतराखंड राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष राज्यमंत्री बृजमोहन गैरोला ने भी जुंवाठा के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए आयोजित गोष्ठी में स्व0जुंवाठा को याद कर क्षेत्रीय विकास के लिए दलगत राजनीति से उपर उठकर क्षेत्रीय विकास को एक जुट होकर जुंवाठा के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
श्रद्धाजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश जुवांठा नगर पालिका विकासनगरध्यक्ष शांति जुंवाठा, रोजी सिंह सौंदाण, मंडलध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्वध्यक्ष पीएल हिमानी, सरोज माहिल, मनमोहन चौहान, जयेंद्र रावत, गजेंद्र नेगी, विनोद नौटियाल, ओम प्रकाश नौडियाल, जयवीर हिमानी, जगत सिंह राणा, बलदेव रावत, देवेंद्र राणा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।