फोटो- उर्गम घाटी मे सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने उर्गम घाटी के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड की सरकार प्रधानमंत्री मोदी के सपनो के अनुरूप देवभूमि को संवारने के कार्य में जुटी है। उन्होने कहा कि हर गाॅव को सडक से जोडने के साथ ही दूरसंचार व शिक्षा का बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है। जीआईसी उर्गम को अटल आदर्श इण्टर कालेज के लिए चयन किए जाने पर उन्होने उर्गम घाटी को बधाई दी।
विधायक श्री भटट यहाॅ उर्गम घाटी मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पंहुचे थे। उन्होने यहाॅ एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ ही उत्तरांखड मे भी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है। और पूरे राज्य मे अनके स्थानों पर पीएम मोदी के सत्तर वे जन्म दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। श्री भटट ने कहा कि श्री मोदी की उत्तरांखड राज्य पर विशेष कृपा दृष्टि है और राज्य सरकार भी प्रधान मंत्री मोदी के सपनो को साकार करने के लिए दिन रात जन मानस की सेवा मे जुटी है।
विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि हर गाॅव को सडक से जोडने के साथ ही संचार नेटवर्क से जोडने के लिए जोरदार प्रयास हो रहे है। और काफी हद तक सफलता भी मिली है। उर्गम घाटी मे कल्पेश्वर परिक्रमा सडक का निर्माण हो अथवा डुमक-कलगोठ, पल्ला, जखोला, किमाणा को सडक नेटवर्क से जोडने का युद्धस्तर पर कार्य हो रहे है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद से भारत-चीन सीमा से सटे सीमावर्ती गाॅव संचार सुविधा से विहीन थे, लेकिन अब इन गाॅवों तक भी संचार सुविधा पंहुचाने का भगीरथ प्रसास हो रहा है। उन्होने कहा कि मलारी-गमशाली के बीच गुरगुटी नामक स्थान पर जीओ का मोबाइल टावर निर्माण प्रगति पर है,और इस वर्ष के अंत तक लोगो को संचार सुविधाए मिलना शुरू हो जाऐगी। इसी प्रकार अन्य क्षेत्र जो संचार सुविधा से बंचित है वो चिन्हित कर संचार सुविधा से जोडने के प्रयास किए जा रहे है।
विधायक श्री भटट ने राजकीय इण्टर कालेज उर्गम का चयन अटल आदर्श कालेज के रूप मे होने पर घाटी के ग्रामीणों को बधाई दी। सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण के साथ ही स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन भी किया गया । विधायक श्री भटट ने कार्यक्रम मे मौजूद लोगो की शिकायत को सुनते हुए निराकरण का आश्वासन दिया।
उग्र्रम की प्रधान मिंकल देवी ने उर्गम मे राजीव नाम के एक बाहरी ब्यक्ति द्वारा आए दिन ग्रामीणों को परेशान करने व प्रधान को ही जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत को प्रमुखता से रखते हुए इस ब्यक्ति से ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा करवाने की गुहार लगाई। प्रधान मिंकल ने अन्य समस्याओ के साथ ही जीआईसी उर्गम मे आडोटोरियम निर्माण की भी मांग की। पीटीए अध्यक्ष रघुबीर नेगी ने मध्यान्ह भोजन कक्ष निमार्ण की मांग की तो जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी जीआईसी मे सभा कक्ष निर्माण कराने के साथ ही विगत आठ वर्षो से अधूरे पडे जीआईसी के मुख्य भवन का निर्माण शीध्र पूरा कराने की मांग रखी।
सेवा सप्ताह कार्यक्रम के मौके पर जीाआईसी उर्गम के प्रधानाचार्य संजय गुनियाल, देवग्राम के प्रधान देवेन्द्र सिह,ल्यारी-थैंणा के प्रधान/प्रधान संगठन जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी,सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल, उर्गम के पूर्व प्रधान बुद्धि लाल, भर्की की प्रधान मंजू देवी, भेंटा के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी,के अलावा भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती, नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण फरकिया,नगर पालिका जोशीमठ के सभासद नितिन ब्यास, विधायक प्रतिनिधि गुडडू लाल व सुभाष डिमरी, महामंत्री नितेश चैहान,प्रदीप भंडारी, संदीप नौटियाल ,भाजपा के बरिष्ठ नेता माधव प्रसाद सेमवाल, बदरी प्रसाद बगवाडी,गजपाल वतर््वाल, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्षा विजिया रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, पूर्व प्रमुख सुचिता चैहान , पूर्व मंडल अध्यक्ष कैप्टन मदन सिह, व सांसद प्रतिनिधि मुकेश डिमरी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।