गैरसैंण। शनिवार को तीसरे दिन भी प्रधान संगठन में ब्लॉक कार्यालय में किया तालाबंदी। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल हर घर जल योजना का कार्य ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराये जाने की मांग और मनरेगा में कार्यदिवस बढ़ाने, मनरेगा का ऑडिट निजि संस्थाओं के माध्यम से न कराये जाने और प्रधानों का मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर तालाबंदी की गई।
इस दौरान प्रदेश प्रधान संगठन के सचिव गोवर्धन बर्मोला, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष पान सिंह नेगी, उपाध्यक्ष ध्यानसिंह बिष्ट, सचिव मुकेश कंडारी, सुनिल आहूजा, सुरेंद्र सिंह रावत, मेहलचौरी के प्रधान बलबीर मेहरा, महेंद्र सिंह, चंद्रसिंह नेगी आदि मौजूद रहे।