गैरसैंण। ग्राम प्रधानों का दो सूत्रीय मांगों को लेकर गत दिनों से चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार को न्याय पंचायत रोहिड़ा के प्रधानों ने विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी और नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया।
प्रधानों ने कहा कि हर घर नल हर घर जल योजना के तहत ठेकदारी प्रथा समाप्त कर दी जानी चाहिए और ग्राम पंचायतों की पूरी भूमिका योजना में रहनी चाहिए और मनरेगा में 100 दिनों के स्थान पर 200 दिन का रोजगार प्रत्येक जॉब कार्ड पर दिया जाय। आंदोलित प्रधानों ने सरकार द्वारा मांगें मानी जाने तक नियमित रूप से ताला बंदी धरना प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान उत्तराखंड प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव गोवर्धन प्रसाद बर्मोला के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कोयलख, छड़ीसैंण, बंजियाणी, हरगढ़, कुणीखेत, रोहिड़ा, भेड़ियांणा, लखेड़ी, गौल, सुमेरपुर, बीना, पंचाली के प्रधान मुकेश कंडारी, दिनेश सिंह, मानसी देवी, नन्दू राम, अनीता देवी, आशा, रूकमादेवी, विक्रम लाल, विक्रम रावत, सुरेंद्र सिंह, शशि देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।