गैरसैंण। कंडारीखोड़ मल्ला की एक महिला ने प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल के लेवर रूम में दम तोड़ने का मामला प्रकाश में आने पर क्षेत्र में सीएचसी गैरसैंण की लचर व्यवस्थाओं और लापरवाही को देखते हुए क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मामले को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने थाना गैरसैंण में लिखित तहरीर देकर अस्पताल के अधीक्षक तथा डॉण् अनीता और उसके साथ सहकर्मी टीम के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की प्रातः आठ बजे खनसर के कंडारीखोड़ की एक युवती परिजनों के साथ प्रथम प्रसव के लिए सीएचसी गैरसैंण में एडमिट हुई थी और 18 अगस्त की प्रातः चार बजे प्रसव पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई थी। परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन से किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही न किये जाने की लिखित बात कहे जाने पर अस्पताल प्रशासन ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शव को और उसके मृत अजन्मा शिशु का उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस तहर की घटना की भनक लगते ही गुरूवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और ब्लॉक प्रधान तथा क्षेपं सदस्य संगठन ने सीएचसी में जाकर चिकित्सकों की लापरवाही और अस्पताल प्रशासन पर अव्यवस्थाओं और युवती के मौत के कारणों को छिपाने के लिए पोस्टमार्टम न करने का आरोप लगाते हुए घटनाक्रम की जांच की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान प्रदर्शनकाररियों ने कहा कि यूँ तो गैरसैंण से सामान्य मरीज भी रैफर होता है और अस्पताल में आने वाले ब्राड डेड का भी पंचनामा होता है और पोस्टमार्टम करने की बातें होती है, तो फिर जब प्रसव कराना अस्पताल के बस से बाहर की बात हो गई थी तो गर्भवती महिला को रैफर क्यों नहीं किया गया और जब वह मृत हुई तो फिर निकट थाना में क्यों नहीं सूचना दी गई। जबाब में चिकित्सा अधीक्षक डॉण् विकास ने बताया कि गर्भवती सामान्य परिस्थितियों में अस्पताल आई थी, कमजोर और कम उम्र के कारण वह वेदना सहन नहीं कर सकी और उसकी स्वाभाविक मृत्यु हुई है। महिला चिकित्सक डॉण् अनीता का कहना है कि
गर्भवती महिला नोर्मल थी। 17 की रात को उसे प्रसव वेदना होने पर लेवर रूम में ले जाया गया जहां पर उनके साथ आशा, एएनएम भी मौजूद थी। उसको प्राइमरी कोई दिक्कत नही थी। वह प्रसव वेदना सहन नहीं कर पायी और हम उसे नहीं बचा पाये।अधीक्षक डॉण् विकास ने बताया कि 22 अगस्त को सीएमओ के नेतृत्व में जिला स्तरीय जांच टीम जांच पर गैरसैंण आयेगी। थानाध्यक्ष सुभाष गैरोला का कहना है कि मामले में मिली तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है। तथ्यों के सामने आने पर ही आगे की कार्यवाही कर दी जायेगी। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष के एस बिष्ट, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट, एनएसयू आई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, सभासद राजेंद्र सिंह, विपुल गौड़, दान सिंह, संदीप पंत, संजय, प्रकाश, मनोहर कोटवाल और ब्लाक प्रमुख शशि सौंरियाल, प्रधान संगठन के पान सिंह नेगी, लीलाधर जोशी, गोर्वधन बर्मोला, सरस्वती अहूजा, ध्यानसिंह बिष्ट, सुरेंद्र रावत, शिशुपाल, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, केदार सिंह, मंजूदेवी, रेखा देवी, पुष्पा देवी, मनोहर सिंह आदि मौजूद रहे।