देहरादून। अब प्लाज्मा थेरेपी को कोरोना संक्रमण के लिए रामवाण इलाज के तौर पर देखा जा रहा है। यदि कोरोना मरीज को प्लाज्मा/प्लेटलेट की जरूरत है, तो जेब ढीली करनी पड़ेगी। शासन ने प्लाज्मा/प्लेटलेट के रेट तय कर दिए हैं। उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कालेजों, सरकारी अस्पतालों में जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए 9000 रुपये तथा प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों को इसके लिए 12000 रुपये का भुगतान करना होगा।
सचिव प्रभारी डा.पंकज कुमार पांडेने निदेशक चिकित्सा शिक्षा को जारी एक पत्र में कहा है कि प्लाज्मा/प्लेटलेट का शुल्क निर्धारण करने का आग्रह शासन ने किया गया है। सरकार ने विचार विमर्श के बाद नो प्रोफिट-नो लास के आधार पर शुल्क निर्धारित किया है। राज्य सरकार के मेडिकल कालेजों एवं चिकित्सालयों के जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को प्लाज्मा के लिए 9000 रुपये भुगतान करना पड़ेगा। जबकि उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों, चिकित्सालयों के निजी वार्ड में भर्ती मरीजों को बारह हजार रुपये भुगतान करना होगा।