नों माह की कठिन परिश्रम ट्रेंनिग लेकर आ रहे न्यू ड्राफ्ट 22 में से एक जवान बालम सिंह डोभाल गांव गंगोलीहाट की ट्रेन में सफर करते हुए गुवाहटी में हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि उन्होंने रास्ते में जूस पी लिया था. जूस पीने के बाद उन्हें उल्टी होना शुरू हो गई और कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया.
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बालम दुनिया छोड़कर चले गए। बालम मूल रूप से ननोली गांव के थे. उनके निधन की खबर सुनते ही घर और गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि बालम डोबाल तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. उफनकी उम्र महज 22 साल थी..यह खबर सुनते ही घर व गांव में कोहराम मच गया, जैसे ही सबकी कानों में ये खबर गयी सबकी आंखें नम हो गयी.
बालम रानीखेत से पासआउट होकर 3 कुमाऊँ राइफल में पोस्टिंग के लिए गया था, लेकिन फ़ौज में सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. हम भगवान से प्राथना करते हैं कि उसकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और उनके परिजनों को इस दुख भरे समय से लड़ने की शक्ति दे, ॐ शांति..जय हिन्द आज उत्तराखंड और देश ने एक और जाबांज़ राइफलमैन खो दिया है.