उत्तरकाशी जिले में बड़कोट से नौगांव की ओर जा रहा एक वाहन आज तड़के सड़क से करीब 40-50 फीट नीचे गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। दुर्घटना में वाहन सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। खबर के अनुसार, आज तड़के तीन बजकर 15 मिनट पर वाहन संख्या यूपी 32 ईयू 2191 बड़कोट से नौगांव की और जाते वक्त खाई में गिर गई।
दो घायल हायर सेंटर रिफर-
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बड़कोट पुलिस ने घायलों को सीएचसी नौगांव में भर्ती कराया। दो को प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर देहरादून के लिये रेफर किया गया है। घायलों में प्रकाश पुत्र विश्वनाथ 42 वर्ष निवासी बडसंग बोनी गुलदार पेट चनमन्ना कितुर कर्नाटक (रैफर देहरादून)
अन्नपूर्णा प्रकाश हिरेमट 32 वर्ष, उपरोक्त विश्वनाथ शिवशंकर अय्यर हिरेमट 72 वर्ष, (रैफर देहरादून), प्रेमा विश्वनाथ हिरमेट 68 वर्ष, राजू पुत्र हरगोविंद सिंह, 35 वर्ष, निवासी-कुशालपुर मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश। (वाहन चालक) सामिल हैं ।