फोटो- श्री बदरीनाथ धाम मे निर्मित पेट्रोल पंप की चाबी जीएमवीएन को सौंपते देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। श्री बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ पेट्रोल पंप। देवस्थानम बोर्ड ने पंप की चाबी जीएमवीएन को सुपुर्द की। अब जीएमवीएन इस पंप का संचालन करेगा।
श्री बदरीनाथ धाम मार्ग पर जोशीमठ के बाद कोई भी पैट्रोल पंप नही होने के कारण वर्षा से बदरीनाथ मे एक पैट्रोल पंप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। और कई स्तरो से पूर्व मे भी पैट्रोल पंप खोलने के प्रयास होते रहे। लेकिन सफलता विगत वर्ष बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे मोहन प्रसाद थपलियाल की कमेटी द्वारा तीर्थयात्रियों की पैट्रोल व उीजल की समस्या को देखते हुए पैट्रोल पंप खोले जाने का प्रस्ताव पारित कर इस पर त्वरित कार्यवाही शुरू की गई। जो अब देवस्थानम बोर्ड के कार्यकाल मे बनकर तैयार हुआ। और सोमवार को देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी इंजीनियर विपिन तिवारी ने पैट्रोल पंप की चाबी गढवाल मंडल विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएस विष्ट के सुपुर्द की।
श्री तिवारी के अनुसार इंडियलन आॅयल कारपोरेश के इस पैट्रोल पंप के निर्माण मे 68लाख की लागत आई। और देवस्थानम बोर्ड के निर्णयानुसार इस पंप को संचालन के लिए जीएमवीएन को सुपुर्द किया गया।
जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक पीएस विष्ट के अनुसार निगम प्रबंधन ने विधिवत पैट्रेाल पंप का संचालन शुरू कर दिया है। बदरीनाथ पैट्रोल पंप के लिए पूरा स्टाफ बदरीनाथ पंहुच गया है। अब श्री बदरीनाथ धाम पंहुचने वाले वाहनो को उीजल व पैट्रोल की समस्या से निजात मिल सकेगी।
श्री बदरीनाथ धाम मे वर्षो से एक पैट्रोल पंप की आवश्यकता रही है। विना पैट्रोल पंप के कई बार तीर्थयात्रियों को भारी दिक्कतों का भी सामना करना पडता था। और कई बार तो यात्रियों को 46किमी दूर जोशीमठ से पैट्रोल/डीजल मंगाने को भी विवश होना पडा है। यात्रियों को इसी समस्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने यह एतिहासिक निर्णय लिया जो सोमवार को संचालन के बाद साकार हो गया है।











