फोटो.बद्रीनाथ मे एस टी पी का लोकार्पण करते प्रधानमंत्री।
वीडियो. सांसद तीरथ सिंह रावत।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रवृत्त नमामि गंगे परियोजना के तहत जीवनदायिनी मां गंगा के प्रवाह को अविरल, प्रदूषण.मुक्त एवं अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु देवभूमि उत्तराखंड स्थित चंद्रेश्वर नगर.मुनी की रेती, चोरा पानी मुनी की रेती, लक्कड़ घाट ऋषिकेश, जगजीतपुर हरिद्वार एवं बद्रीनाथ में करोड़ों की लागत से निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट आज लोकार्पण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नमामि गंगे योजना का असर हरिद्वार कुंभ में पूरी दुनिया को निर्मल गंगा के रूप में दिखेगा।
गंगा में डॉल्फिन के संवर्धन के लिए मिशन डॉल्फिन पर कार्य किया जाएगा।
बदरीनाथ स्थित गढवाल मंडल विकास निगम के देवलोक परिसर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बदरीनाथ धाम मे करीब 18 करोड 24 लाख की लागत से दो एसटीपी का निर्माण किया गया है। जिनकी क्षमता दस लाख दस हजार लीटर प्रतिदिन है।
लोकापर्ण समारोह में सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक महेन्द्र भटट के अलावा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रामकृष्ण सिंह रावत, बीकेटीसी के निर्वतमान अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, जिलाध्यक्ष रघुबीर विष्ट, डीएम स्वाति भदौरिया, ए डीएम, एसडीएम,
सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार, नगर अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया नगर पंचायत बदरीनाथ के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, भाजपा के गोविंद पंवार, नितेश चौहान के साथ ही नमामि गंगे परियोजना के महाप्रबंधक के0के0रस्तोगी, परियोजना प्रबंधक एस0के0वर्मा, मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरुवात में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार गंगा स्वच्छ्ता हेतु प्रतिबद्ध है। इसके तहत 135 में से 128 नाले टेप किये गए है जबकि हरिद्वार कुंभ तक सभी नालो को टेप कर दिया जाएगा।