फोटो- श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण मे शपथ दिलाते धर्माधिकारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोविड-19 से बचाव के लिए श्री बदरीनाथ धाम में भी शपथ ली गई।
देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवहान पर कोविड-19से बचाव एवं दूसरों को भी प्रोत्साहित करने की शपथ ली।
श्री बदरीनाथ के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंन्द्र उनियाल ने श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार प्रांगण में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड बदरीनाथ के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी,अपर धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र सिह चैहान, कुलदीप भटट, दीपक नौटियाल, अनुसूया नौटियाल, महेन्द्र भंडारी व संदेश मेहत्ता आदि मौजूद रहे।
इधर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ मे भी कोविड-19 के बचाव व दूसरो को भी प्रोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई गई। यहाॅ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0विश्वनाथ खाली ने शपथ दिलाई।












